WhatsApp Image 2022 01 24 at 2.07.14 PM 1 scaled

गणतंत्र दिवस( Republic Day)समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल ,मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस (Republic Day)समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वायंट ब्रीफिंग

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन का निदेश
गणतंत्र दिवस( Republic Day)समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल ,मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयेाजन किया जा रहा है। कोरोना के संभाव्य प्रसार को देखते हुए सीमित व्यक्तियों की सहभागिता के साथ समारोह मनाया जाना है। इसके मद्देनजर आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र झा की उपस्थिति में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।

फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दुहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी ली गई। उपायुक्त श्री छवि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने परेड का निरीक्षण किया।
WhatsApp Image 2022 01 24 at 2.07.12 PM 1
उपायुक्त श्री छवि रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र झा ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के मद्देनजर व्यवस्था और अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वायंट ब्रीफिंग

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में जानकारी दी गई। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
झारखंड में नहीं थम रहा माओवादियों (NAXAL)का उत्पात, हर चौथे दिन दे रहे एक घटना को अंजाम
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभायें, ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य का निर्वहन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और मास्क आवश्यक रूप से पहनें।
कोरोना (CORONA) तीसरी लहर में 1077 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 70% हुए स्वस्थ
मोरहाबादी मैदान मेें आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून निम्न हैंः-
WhatsApp Image 2022 01 24 at 2.07.12 PM
1. सेना
2. सीआरपीएफ
3. सीआईएसएफ
4. आईटीबीपी
5. जैप-1
5. झारखण्ड जगुआर
6. जैप-2
7. जैप-10 (महिला बटालियन)
8. डीएपी
9. एसएसबी
10. होमगार्ड ग्रामीण
11. रांची पुलिस (पुरुष)
12. फायर ब्रिगेड
सरोज हत्याकांड में तीन युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ (SAROJ MURDER FOLLOWUP)
बैण्ड पार्टी निम्न हैंः-

1. सेना टुकड़ी
2. सीआरपीएफ
3. जेएपी
4. होमगार्ड
5. जेएपी-10 (महिला)
==========================
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻‍⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी