उत्पाद कांस्टेबल की बहाली के नाम पर मौत का दौड़ करा रही है सरकार: अनंत ओझा
उत्पाद कांस्टेबल की बहाली के नाम पर मौत का दौड़ करा रही है सरकार: अनंत ओझा
दौड़ के दौरान मूर्छित हो सदर अस्पताल पहुंचे अभ्यर्थियों का विधायक ने जाना हाल-चाल
बहाली के नौवे दिन दौड़ के दौरान साहिबगंज में 22 अभ्यर्थी हो गए थे मूर्छित,
रांची:झारखंड में उत्पाद कांस्टेबल की बहाली के लिए साहिबगंज में कराई जा रही दौड़ के दौरान बेहोश हुए अभ्यर्थियों का हाल-चाल जानने भाजपा विधायक अनंत ओझा सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचे। यहां उन्होंने मूर्छित हो इलाज कर रहे अभ्यर्थियों से उनका हाल-चाल जाना है एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त गंदगी और बदबू के प्रति नाराजगी जताते हुए मौके पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति बद से बदतर हो गई है इलाज के नाम पर मरीजों को नर्क में धकेला जा रहा है। विधायक ने कहा कि उत्पाद कांस्टेबल की बहाली के नाम पर सरकार मौत का दौड़ करा रही है। इस दौड़ के चलते राज्य भर में अब तक 9 से 10 युवाओं की जान जा चुकी है वहीं सैकड़ो युवक मूर्छित हो अस्पताल पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन कारणों से भी ऐसा हो रहा है सरकार को इसकी आवश्यक जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि इन युवा अभ्यर्थियों को नौकरी लेने के नाम पर अपनी जान ना गवांना ना पड़े। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल पूर्व महामंत्री रामानंद साह, गौतम यादव, विनोद चौधरी, पुटस ओझा समेत अन्य मौजूद थे। वही बाद में मूर्छित हो सदर स्थल में इलाज कर रहे हैं अभ्यर्थियों से मिलने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव भी सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इलाजरत अभ्यर्थियों से हाल-चाल जाना और उन लोगों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए दौड़ का आयोजन कराना चाहिए। मौके पर उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए फल और ओआरएस भी उपलब्ध करवाया। इस दौरान पार्टी के कृष्ण शर्मा पवन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।