1604406623 rims ranchi

राजधानी रांची का सबसे बड़ा अस्पताल (rims) मे डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार ! जन सेवाए हुई ठप

पश्चिम बंगाल में हुई रेप जैसी अमानवीय अपराध को लेकर देश भर के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी राजधानी रांची में भी दिखा असर:

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20240817 WA0147 copy 750x350

कोलकाता के RG कर मेडिकल हॉस्पिटल की पीजी छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या , के विरोध में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 13 अगस्त से ही जूनियर डॉक्टर आंदोलनरत

RG कालेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप मर्डर मामले में ममता बनर्जी ने कमिश्नर को आदेश दिया था कि कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं होना चाहिए : जफर इस्लाम

इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं छोड़ कर ओपीडी, ओटी ,वार्ड में ड्यूटी समेत अन्य सेवाएं ठप

Rims doctors strike

न्याय को लेकर देश भर के डॉक्टर सड़कों पर

Rape

रांची: पश्चिम बंगाल में हुई घटना का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है… इसी कड़ी में राजधानी रांची में भी विरोध के स्वर बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहे हैं….पिछले कई दिनों से राजधानी रांची के सबसे बड़े लाइफ लाइन माने जाने वाले रिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है और आज देश भर में सभी डॉक्टर अपने कार्य से दूर रहेंगे…. राजधानी रांची रिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम अब सड़क पर न्याय मांगने को उतर चुकी है, हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि अगर जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो कार्य ऐसे ही बहिष्कार रहेगा…….

Share via
Send this to a friend