RMC

RMC: रांची निगम को मिलेगी 244 सिटी बसें

RMC

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची :-राजधानी रांची में जल्द ही 244 नई सिटी बसें उतरने वाली हैं. रांची नगर निगम पीपीपी मोड पर इन बसों का परिचालन कराएगा. डीपीआर तैयार है. टेंडर भी अंतिम स्टेज पर है. नगर निगम इसी महीने बसों के परिचालन के लिए कंपनी का चयन करने के लिए टेंडर निकाल सकता है. इसके बाद चयनित कंपनी बसें खरीदकर उसे विभिन्न रूटों पर चलाएगी.

नई खरीदी जाने वाली सभी बसें (25-30 की सीटिंग कैपेसिटी वाली) मिनी बसें होंगी. बसों के परिचालन के लिए 13 रूट निर्धारित किए गए हैं. इसके लिए रांची नगर निगम क्षेत्र में 200 बस स्टॉप बनेंगे और पुराने बस स्टॉप अपग्रेड किए जाएंगे. हर बस रोज 174 किमी की दूरी तय करेगी. 244 में से 220 नॉन एसी डीजल बसें होंगी, जबकि 24 एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी. शुरुआत में करीब 200 बसों का परिचालन शुरू हो सकता है, बाकी की बसें रिजर्व रखी जाएंगी.

Share via
Send this to a friend