रांची नगर निगम कचहरी स्थित रेडियम रोड व पीपी कंपाउंड रोड को वन- वे में किया जाएगा,शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम !
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुर्स्त करने के लिए रांची नगर निगम कचहरी स्थित रेडियम रोड व पीपी कंपाउंड रोड को वन- वे में किया जाएगा तापडिल. फिल्लल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे लागू किया जायेगा. अगर यह व्यवस्था सफल रे, तो इसे आगे भी सच रुपसेलगुकर दिय जदेग. ये निर्णय बुधवार को नगर आवुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता मं हु ट्रैफिक ऑड्निशन कमेटी की बैठक में लिया गया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- 200 एकड़ भूमि बेचने के लिए HEC को राज्यपाल रमेश बैश की मिली मंजूरी !
बैठक में निर्णय लिया गया कि कचाही से रेडियम रेड जने बले वाल गज चे हर मेखवरीव बालो की और. कहाँ, एसएसपी आवास से आनेवाले वाहन सीधे कचहली चैक तक आ सन वही, सता चैक से की कंपाउंड के अंदर लोग जा सकेंगे. वहीँ, पौषीकंपउंड से बाहरनिकलने वले वाहन चेद टेक्सटइल के पस से मेन रोड में आदी, बैठक में सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डीटीओ, उपनगर आयुक्तसह्ति ट्रैफिक झि्नल का काम देख रही कंपनी हलीवेल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इन्हे भी पढ़े :- 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग ठग सुकेश चंद्रशेखर के केस में नया मोड़,फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही बानी सरकारी गवाह !





