20201103 173523

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना अन्तर्गत 11,72,754 रुपये स्वीकृत किये गए.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना अन्तर्गत सदर अस्पताल गढ़वा में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पुनः तीन मरीजो को 11,72,754 रुपये स्वीकृत किये गए। गढ़वा जिले में अब तक 30,34221(तीस लाख चौतीस हजार दो सौ इक्कीस) रुपये बिभिन्न लोगो को इलाज हेतु मदद पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ हेतु लोगो को जागरूक कर जिले में किडनी, कैंसर एवम लिवर से ग्रस्त मरीजो के इलाज हेतु अधिकतम 5 लाख तक कि राशि के लाभ दिए जाने का प्रावधान है।

गढ़वा जिले के मरीजो को तत्काल लाभ उपलब्ध कराने हेतु मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के स्वास्थ विभाग,अंचल विभाग तथा सम्बंधित कर्मचारी एवम योजना के विधायक प्रतिनिधि कंचन कुमार साहू को विशेष रूप से मरीजो को मार्गदर्शन कर,उनके स्वास्थ्य लाभ की जिम्मेवारी निभाने का निर्देश देते हुए,मरीजो के सभी जरूरी दस्तावेज को शीघ्रताशीघ्र बनाने एवम बैठक कर तत्काल राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है,जिसके कारण जिले में इस योजना का लाभ मरीजो को मिल सके,इस योजना के लाभ हेतु लोगो मे जागरूकता लाने हेतु पार्टी के पदाधिकारी सहित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओ को भी जानकारी दी गई है।

गढ़वा जिले में इस योजना को स्वीकृती हेतु, कमिटी में सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर रजक,अनुमंडल पदाधिकारी मो.जियाउल हक,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जे पी सिंह, विधायक प्रतिनिधि कंचन कुमार साहू, जिला कल्याण पदाधिकारि, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेरु यामानी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार तरुण है। अब तक कुल 9 लोगो को इसका लाभ मिल चुका है जो निम्नलिखित है
(1)रौशन कुमार चन्द्रवंशी-नगर बंशीधर:-कैंसर-283110
(2)शारदा देवी-तिलदाग:-कैंसर-500000
(3)विनय राम-ऊँचरी-कैंसर:-299899
(4)शांति देवी-कैन्सर:-मोरबे:-179000
(5)अरुण तिवारी:-डुमरिया-कैन्सर-200000
(6)कामेश्वर चौधरी-मेराल-कैंसर:-399458
(7)शेख क़जुनैद-गढ़वा:-कैंसर-172754
(8)संदीप दुबे-नगर बंसीधर:-कैंसर-500000
(9)शिवनाथ-मेराल-कैंसर-500000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via