राजद प्रवक्ता ने कहा आज झारखंड और महागठबंधन के लिए बड़ा दिन है.
Team Drishti.
रांची : राजद प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि आज झारखंड और महागठबंधन के लिए बड़ा दिन है। झारखंड में आज बेरमो और दुमका सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। और जिस तरह से वोटिंग प्रतिशत सामने आ रहा है उससे पता चल रहा है कि जिस तरह से लोग वोट करने बूथ पर पहुंच रहे हैं उसको देखते हुए ये समझ में आ रहा है कि दुमका और बेरमो की जनता जिस प्रकार जागरूक है और वोट कर रहे है उससे पता चल रहा है कि उनका मतदान करना कितना जरूरी और कितना निर्णायक है।
उन्होंने कहा कि साथ ही साथ जिस तरह से चुनाव आयोग शांति पूर्ण तरीके से और कोविड-19 का दिशनिर्देश का पालन करा कर चुनाव कराया जा रहा है।उसके लिए अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहूंगी।साथ ही साथ मै यही कहना चाहूंगी कि दुमका और बेरमो दोनों सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी कि जीत होगी।