20250601 135614

बेड़ो थाना परिसर में पड़हा समाज का हंगामा, तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की , देखे वीडियो

बेड़ो थाना परिसर में पड़हा समाज का हंगामा, तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की

रांची, : झारखंड के रांची जिले के बेड़ो थाना परिसर में शनिवार, 31 मई की रात करीब 7:45 बजे पड़हा समाज के लगभग 250-300 लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित भीड़ ने थाना परिसर में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान को चोटें आईं।

  •               तोड़फोड़ के बाद थाने की हालत

घटना का कारण बेड़ो के महादानी मैदान में पड़हा समाज द्वारा आयोजित महासम्मेलन के दौरान बिना प्रशासनिक अनुमति के जेसीबी चलाना बताया जा रहा है। डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि महादानी मैदान के समीप सरना स्थल पर अतिक्रमण को लेकर सीओ प्रताप मिंज ने 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। नोटिस की प्रति पड़हा समाज के लोगों को सौंपने के बाद मामला शांत हो गया था। हालांकि, रात को अचानक आक्रोशित ग्रामीण थाना परिसर में घुस आए।

पड़हा समाज के लोगों ने पुलिस पर जेसीबी चालक के साथ मारपीट का आरोप लगाया, जिसे डीएसपी ने पूरी तरह बेबुनियाद और गलत बताया। उत्तेजित भीड़ ने थाना परिसर में रखे गमले, कुर्सियाँ और कुछ वाहनों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की। साथ ही, पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गई, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाया गया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण थाना परिसर से चले गए। डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via