01.12.2021 16.43.09 REC

रूपा तिर्की के मामले में नया मोड ,रांची के SCST थाना को डीएसपी पीके मिश्रा, थाना प्रभारी एससीएसटी थाना रांची , पंकज मिश्रा और रांची सिटी एसपी पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का आदेश एसटीएसी स्पेशल जज ने दिया।

रूपा तिर्की के मामले में एसटीएसी स्पेशल जज ने एक फैसला सुनाया है. फैसले में जज ने रांची के एससीएसटी थाना को डीएसपी पीके मिश्रा, थाना प्रभारी एससीएसटी थाना रांची , पंकज मिश्रा और रांची सिटी एसपी पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है.अपने आदेश में एसटीएसी स्पेशल जज ने ऐसा कहा है कि सीआरपीसी 153 (3) के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाये. बताते चले की रूपा के मौत के मामले में जो ऑडियो वायरल हुआ था इसी वजह से कोर्ट द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- जाँच करने पहुंची दुष्कर्म की पीड़िता को 2 दिन लगवाए गए चक्कर, तंग होकर पीड़िता ने ही जांच कराने से किया इनकार

ज्ञात हो कि रूपा तिर्की के मौत के बाद दो ऑडियो बहुत वायरल हुए थे. पहला वायरल हुए ऑडियो रूपा तिर्की और उसके पुरषमित्र शिव कुमार कनौजिया का है, वहीं दूसरा वायरल हुए ऑडियो डीएसपी पीके मिश्रा और एक व्यक्ति का है. जिसमें डीएसपी मिश्रा रूपा तिर्की को गाली देते हुए साफ साफ सुनाई पड़ते है. वहीं न्यायलय ने एसटीएससी थाना प्रभारी रांची और रांची सिटी एसपी पर प्राथमिकी को नहीं दर्ज करने के वजह से ही एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

इन्हे भी पढ़े :- होटल महिंद्रा आकेंड को नगर निगम ने किया सील ।

ज्ञात हो कि रूपा तिर्की 3 मई 2021 को अपने ही सरकारी घर में फांसी के फंदे से झूलते हुए पाई गई थी. जिसके बाद काफी शोरगुल हुआ था ,जिसके बाद झारखंड के हाइकोर्ट ने सीबीआइ को पुरे मामले की जांच करने का जिम्मा सौंप दिया था. मिली जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा साहिबगंज के जिला से बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत हैं.

इन्हे भी पढ़े :- आपदा में गिरे कच्चे मकानों के बदले मिलेगा पक्का घर !

Share via
Send this to a friend