01.12.2021 10.39.54 Rec

होटल महिंद्रा आकेंड को नगर निगम ने किया सील ।

रांची नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मेन रोड के होटल महिंद्रा आकेंड को सील कर दिया. इसके साथ ही होटल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. बतावा गया कि नगर निगम की खूब में दे दर से अधिक भवन व के नाम शामिल हैं, जिन्हे आनेवाले दिलों में सील किया जायेगा. इसके अलाव 200 से अधिक मकान व प्रतिष्ठान ऐसे हैं, जिन्हें आनेवाले दिय में तोड़ने की कारवाई की जयेगी. हाइकोर्ट के आदेश पर स्थगितहुआथा अभियान: ज्ञात हो कि बरसात के पहले ही रांची नगर निगम ने

इन्हे भी पढ़े :- जाँच करने पहुंची दुष्कर्म की पीड़िता को 2 दिन लगवाए गए चक्कर, तंग होकर पीड़िता ने ही जांच कराने से किया इनकार

अतिक्रमण प्टओ अभिवत करत, की इसके तहत नदी, हिनू नदी, बड़ा तलब, के ईम के 250 से अधिक मकानों को तोड़ने का आदेश दिवागया था, लेकिन हडइकोर्ट के आदेश के बाद निगम ने शहर में 5 अक्तूबर तक के लिए अतिक्रमण अधिवान को स्थगित कर दिया था. इस दौरान हाइकोर्ट ने कहा था कि बरसात के दियो में किसी को बेघर करना सही नही है. इस पर निगम ने कहा था कि वह 15 अक्तूबर के बाद अतिक्रमण अभियान की शुरुआत करेगा इधर, 15 अक्तूबर की समयसीमा गुजरने के बाद निगम ने एक बार फिर से
अतिक्रमण हटाओ अभिवान शुरू किया. है. इसी कड़ी में एक-एक कर भवनों को सील किया जा रहा है.

इन्हे भी पढ़े :- आपदा में गिरे कच्चे मकानों के बदले मिलेगा पक्का घर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via