Sahibganj में कई टुकड़ों में मिली मालोती सोरेन की मानव अंग,जिले में फिर हुआ रुबिका पहाड़िन हत्या कांड की यादें ताजा….
Sahibganj -: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के चटकीपहाड़ के जंगल में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की मानव अंग कई टुकड़े में चटकी पहाड़ के जंगल में फेका हुआ मिला? जिसने भी जंगल में पड़े मानव शरीर के टुकड़ो की ख़ौफ़नाक मंजर को देखा या तो फिर सुना उनका होस ठिकाने आ गया।हा लांकि पुलिस ने मालोती सोरेन के पति और उनकी दुशरी पत्नी को गिरफ्तार कर घटना से जुड़ी एक -एक कड़ी को जोड़कर पूरे हत्या कांड का खुलासा करने में जुटी हुई है।लेकिन रुबिका पहाड़िन हत्याकांड के बाद फिरसे मालोती सोरेन हत्याकांड ने साहिबगंज में रहने वाले लोगों के शरीर के रोंगटे खड़ा कर दिया है,पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन का हो सकता है.
झारखण्ड में 15 लाख के इनामी नक्सली (naxal) ने पुलिस के सामने घुटने टेके।
क्योंकि घटनास्थल से सेविका के कपड़े भी मिले हैं.साथ ही खून से सनी नाइटी,चप्पल,बाल और बाइक की चाभी भी मिली है.हालांकि खून लतपथ कपड़े लापता आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका के ही बताए जा रहे हैं.आगे आपको बता दें कि बीते 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता हुई थी. उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.इसी बीच चटकी पहाड़ के जंगल में देर शाम एक महिला का शव विचित्र अवस्था में मिला दरअसल तीन दिन पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र सेविका मालोती सोरेन की मां संजली टुडू ने अपने बेटी की लापता होने की रिपोर्ट बोरियो थाने में दर्ज करवाई
थी.शिकायत दर्ज होने के बाद बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने उक्त महिला के पति और उनके परिजनों से पूछताछ की थी.लेकिन तभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया था।वहीं घटना को लेकर जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि शुरुआती जाँच में पुलिस टीम को घटनास्थल से करीब पाँच टुकड़ों में विचित्र अवस्था में मानव शरीर के खोपड़ी सहित कई अंग एवं खून से लथपथ कपड़े मिले है।
लेकिन फिलहाल पुलिस की टीम हत्याकांड से जुड़ी एक-एक बिंदु को खंगालकर हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई हैं।