मुजफ्फरपुर से रांची, धनबाद, टाटा और बोकारो के लिए चलेगी सरकारी डीलक्स बस सेवा ।

मुजफ्फरपुर से रांची, धनबाद, टाटा और बोकारो के लिए चलेगी सरकारी डीलक्स बस सेवा ।

रांची, बोकारो, मुजफ्फरपुर,धनबाद और टाटा के लोगों के लिए खुशखबरी,बिहार के मुजफ्फरपुर से झारखंड शहरों के लिए सरकारी डिलक्स बस सेवा बहुत ही जल्द शुरू की जाने वाली है, इस सरकारी बस सेवा का किराया निजी बस से 15 प्रतिशत कम होगा. जिसे की आम जनता को डीलक्स सरकारी बस सेवा के साथ साथ झारखण्ड के शहरों से मुजफ्फरपुर जाना और आसान बहुत ही आसान और सुविधा जनक हो जाएगा.
इन्हे भी पढ़े :- झारखंड में फिर मंडराने लगा कोयला संकट,DVC और TVNL के पास मात्र 4 से 5 दिनों का स्टॉक बाकि ।
पहले मुजफ्फरपुर से बोकारो, रांची, धनबाद और टाटा के लिए बसें चलेंगी, इन जिलों के लिए पहले से भी दर्जनों निजी बसों का आवागमन चल रहा है, वही सरकारी डीलक्स बस सेवा का भाड़ा कम होने से माध्यम वर्गी यात्रियों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी. बहुत जल्द ही पटना में परिवहन विभाग की मीटिंग होने वाली है, जिसमें भाड़ा से लेकर बस परिचालन का रूट और समय तय किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े :- रांची के सदर अस्पताल में भी होगा हृदय रोग का इलाज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via