Img 20201021 Wa0040

गिरिडीह सेंट्रल जेल से धारदार चाकू और मोबाइल फोन मिले.

Giridih, Dinesh.

गिरीडीह : बुधवार की अहले सुबह गिरिडीह एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में गिरिडीह सेंट्रल जेल में अचानक छापेमारी की गई. इस दौरान 2 कैदियों के पास से मोबाइल एवं धारदार चाकू मिलने से सनसनी फैल गई. एसडीएम नें त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल के सभी वार्डों का क्रमवार निरीक्षण करते हुए कैदियों का जांच किया, हालांकि अन्य वार्डों के कैदियों के पास से तंबाकू और सिगरेट जरूर मिले लेकिन कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हो पाई.

इस घटना की सूचना एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने उपायुक्त राहुल  सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को दिया. सूचना पाकर दोनों वरीय अधिकारी गिरिडीह सेंट्रल जेल पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. पूछताछ में पाया गया कि इन कैदियों को दो होमगार्ड के जवानों द्वारा मोबाइल फोन और अन्य सामान लगातार मुहैया करवाया गया था.

तथ्य की पुष्टि के पश्चात गिरिडीह डीसी एवं एसपी ने जेलर को जमकर झाड़ लगाई वही प्रशासनिक कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल वरीय अधिकारियों द्वारा जेल में बरामद सभी सामानों को अपने निगरानी ने रखा गया है. इधर जेलर एवं होमगार्ड के जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल प्रशासन अन्य तथ्यों पर भी विचार कर रही है ताकि जेल की व्यवस्था शांति मय वातावरण में बना रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via