शुभमन गिल का ऐतिहासिक दोहरा शतक, इंग्लैंड में रचे कई कीर्तिमान
एजबेस्टन : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एजबेस्टन में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस शानदार पारी के साथ गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
गिल इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही वे SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने। इस पारी ने उन्हें विदेशी धरती पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान के रूप में स्थापित किया, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थसाउंड में 200 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा, गिल ने इंग्लैंड में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान के रूप में मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। अजहरुद्दीन ने अगस्त 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रन बनाए थे। गिल की इस पारी ने न केवल उनकी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।