सिमडेगा: संत इग्नासियुस चर्च कोनबेगी सरईटोली का नवनिर्मित भवन का बिशप विंसेंट बरवा ने किया उद्घाटन
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : सिमडेगा जिले के कोनबेगी सरईटोली में नवनिर्मित संत इग्नासियुस चर्च का उद्घाटन मंगलवार को धूमधाम से किया गया। सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने आशीष जल का छिड़काव कर चर्च का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व बिशप की अगुवाई में पवित्र मिस्सा पूजा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा, जिला परिषद सदस्य एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतिमा कुजूर समेत अन्य विश्वासी भी इस पावन अवसर के साक्षी बने।
चर्च विश्वास, प्रेम और सेवा का केंद्र बने: बिशप विंसेंट बरवा
उद्घाटन के अवसर पर बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि चर्च विश्वास, प्रेम और सेवा का जीवंत केंद्र होता है। यह संत इग्नासियुस चर्च समाज को प्रभु येशु मसीह के बताए मार्ग – प्रेम, क्षमा, त्याग और मानव सेवा – पर चलने की प्रेरणा देगा। उन्होंने विश्वासी समुदाय से आग्रह किया कि वे चर्च को आपसी एकता, भाईचारे और जरूरतमंदों की सेवा का केंद्र बनाएं। बिशप ने विश्व शांति, क्षेत्र की खुशहाली तथा समाज में प्रेम व एकता बनाए रखने के लिए विशेष प्रार्थना की।
सिमडेगा विविध संस्कृतियों का संगम, सभी समुदाय मिलजुलकर रहते हैं: विधायक भूषण बाड़ा
विधायक भूषण बाड़ा ने चर्च के उद्घाटन को सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला विविध संस्कृतियों और धर्मों का संगम है, जहां सभी समुदाय मिलजुलकर रहते हैं। चर्च जैसे धार्मिक स्थल समाज में नैतिक मूल्यों, शांति और सद्भाव को मजबूत करते हैं। विधायक ने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा कार्यों में चर्च की भूमिका की सराहना की तथा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
नवनिर्मित चर्च से शिक्षा और सेवा कार्यों को मिलेगी गति: जोसिमा खाखा
जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि चर्च न केवल आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है, बल्कि महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सही मार्गदर्शन भी देता है। समाज की मजबूती महिलाओं की भागीदारी से संभव है और चर्च ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने, सेवा कार्यों से जोड़ने तथा नेतृत्व के अवसर प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने नवनिर्मित चर्च से सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और सेवा कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद जताई।

















