IMG 20240902 WA0031

सिमडेगा में धूमधाम से बनाया गया भाद्र अमावस्य पर श्री रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव

सिमडेगा से नरेश 

धूमधाम से हुआ भाद्र अमावस्य पर श्री रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव

सिमडेगा राणी सती दादी का जन्मोत्सव आज सोमवार को आनंद भवन में धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने वेदी पर स्वस्तिक बनाकर सुहाग की रक्षा व सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने मां को चुनरी, मेहंदी व गजरा चढ़ाया। बांटो-बांटो जी आज बधाई, राणी सती दादी जी आज घर आई.. जैसे भजनों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।

IMG 20240902 WA0030

दादी सती का भव्य दरबार सजाया गया।मारवाड़ी समाज की महिलाएं हाथ में मेहंदी रचाए, लाल रंग की साड़ी और चुनरी के अलावा राजस्थानी परिधानों से सुसज्जित होकर जन्मोत्सव मनाने पहुंची। वहां भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत श्री राणी सती दादी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा अर्चना करने के बाद गणेश वंदना के साथ भजन प्रारंभ हुआ। भजन मंडली ने जो कर ना सका कोई काम चुनरिया कर जाएगी, मां देख तेरा श्रृंगार दिल करे नाचन का, अन्य भजनों की प्रस्तुति की गई। ओडिसा के बिसरा से पण्डित अमरेश झा ने श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ कराया । अंत मे श्री रानी सती दादी जी की भव्य आरती की पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम की आयोजन में श्री रानी सती दादी सेवा समिति के सदस्यों एवं महिला समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नरेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via