u17

Simdega News :-अंडर-17 सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप,सिमडेगा की महिला फुटबॉलर विकसित व सोलिना का राष्ट्रीय कैंप में चयन

Simdega News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Drishti  Now  Ranchi

20 से 29 मार्च तक बांग्लादेश में आयोजित अंडर-17 सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप लगाया गया था। 20 से 22 फरवरी तक मध्यप्रदेश के इंदौर में भारत के 100 से अधिक महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को ऑल इंडिया फुटबॉल महासंघ ने आमंत्रित कर ट्रायल आयोजित की थी।

जिसमें से इस प्रतियोगिता के लिए 35 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैंप में चयनित किया गया है। इन 35 खिलाड़ियों में सिमडेगा जिला की दो खिलाड़ी विकसित बाड़ा और सौलिना डांग का भी चयन हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी संत पत्रिक आवासीय बालिका फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र गुमला में फुटबॉल कोच बीना के संरक्षण में ट्रेनिंग लेती हैं और अभी इंदौर में है।

विकसित बड़ा जहां सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रसिया के दोका टोली की है,वही सौलीना डांग बानो प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के हेलगारहा की रहने वाली है। सिमडेगा जिला की दाे महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप में होने पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी कोच बीना केरकेट्टा को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें हो रही है कि सिमडेगा जिला से अब फुटबॉल में भी कई खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रही है।

रसिया के रहने वाली विकसित बड़ा काफी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की रहने वाली है। कोरोना के लॉकडाउन के वक्त उसके पास बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई थी। मनाेज काेनबेगी ने उसके घर जाकर उसे आर्थिक के साथ-साथ कुछ भोजन की सामग्री भी सहयोग किया था। साथ ही कभी भी हार ना मानकर आगे बढ़ने का हौसला दिया था।

आज भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप में उसके चयन होने पर मुझे बहुत खुशी हुई। सौलिणा डांग भी सिमडेगा जिला के उग्रवाद प्रभावित बानो प्रखंड की रहने वाली है और इनके परिवार के लोग भी काफी कमजोर है।आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र गुमला की कोच बीना केरकेट्टा को ओर से बहुत-बहुत बधाई दी है।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend