जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सब स्टेशन डकैती मामले में छह डकैत गिरफ्तार.
जामताड़ा : बीते 2 माह से जामताड़ा पुलिस के लिए चुनौती बने सब स्टेशन लूट मामले में आज पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब प्रशिक्षु एसपी शुभांशु जैन एवं एच सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने बंगाल के दुर्गापुर में छापेमारी कर सब स्टेशन डकैती कांड में संलिप्त अंतर प्रांतीय गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने नारायणपुर, पबीया तथा कुंडहित विद्युत सब स्टेशनों में हुई डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से डकैती किया गया क्वायल को भी बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि इन लोगों का गिरोह पहले क्षेत्र में आकर ट्रांसफार्मर की रेकी करता है. उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम देता है. पुलिस कप्तान ने बताया कि जामताड़ा के अलावा झारखंड के कई जिलों में इन अपराधियों ने विद्युत सब स्टेशनों पर बंदूक के बल पर विद्युत कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

इन अपराधियों ने गिरिडीह तथा रांची में भी विद्युत सब स्टेशन में चोरी करने की बात को कबूल किया है. बीते 2 माह के दौरान इन लुटेरों ने जामताड़ा के चार सब स्टेशनों पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें नारायणपुर तथा पबीया के विद्युत सब स्टेशन में डकैती की घटना घटी थी. वही 4 दिन पूर्व कुंडहित स्थित विद्युत सब स्टेशन में डकैती हुई थी. जहां से इन अपराधियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर में लगने वाले तांबे के क्वायल और कीमती ट्रांसफॉर्मर ऑयल की चोरी कर ली थी. जिसका मूल्य लाखों रुपए में बताया जा रहा है. पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ जामताड़ा ले आई है.
जामताड़ा, अजय सिंह.







