20201229 194654

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान को जिला प्रशासन एवं विधायक के द्वारा सम्मानित.

लातेहार, मो०अरबाज.

लातेहार : जिला प्रशासन ने झारखंड सरकार के एक वर्ष के सालगिरह पर आज जिला प्रशासन के द्वारा आज लातेहार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चंदवा के अयूब खान को जो समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए जाने पर लोगों ने उन्हे बधाई दी है, कहा है कि अयुब खान 2001 से नि: स्वार्थ भाव से गरीबों वंचितों और समाज के हर वर्ग के लिए काम करते रहे हैं, सरकारी सुविधाएं विधवा, वृद्धा, दिब्यांग पेंशन, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और गैस सिलेंडर आदि जरुरत मंदों तक कैसे पहुंचे इसके लिए उन्होंने काम किया उसके लिए लड़ाई लड़ी मदद दिलवाई, दुषित पानी की सेवन से उन्होंने आदिम जनजाति और आदिवासी परिवारों को निजात दिलवाया, भुसाढ में जब स्कुल बंद कर दी गई छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई तब उन्होंने स्कुल में ही भुखहड़ताल कर उसे चालु कराया, टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए लगातार कई वर्षों तक संघर्ष किया, इसे जल्द बनवाने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया, छोटे से लेकर बड़े समस्याओं की समाधान के लिए प्रयासरत और संघर्षरत रहते हैं।

गंभीर रूप से बिमार और असहायों के लिए गांव से लेकर अस्पताल तक खड़े रहते हैं, कोरोनाकाल में असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला ही नहीं पुरे पलामू प्रमंडल मे सबसे पहले आगे आए, घर से रोटी सब्जी बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किए, भूख से किसी की मौत न हो इसके लिए महिनों तक घुमघुम कर असहायों को चिन्हित कर बीडीओ के माध्यम से उनतक 10 – 10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध करवाया, चंदवा सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मीयों मे ग्लब्स की कमी देखी तो स्वास्थ्य प्रभारी को तत्काल ग्लब्स उपलब्ध कराया, हस्तक्षेप कर चंदवा अस्पताल में ईलाज के बाद कुछ ठीक हुए प्रवासी मजदूर को एम्बुलेंस से बिहार भेजवाया, मलेरिया रोग की उन्मुलन के लिए कार्य किया।

शोषण और सामाजिक बुराई की खिलाफत उन्होंने हमेशा की, लोगों को जागरूक किया, बधाई देने वालों में सुरेन्द्र सिंह, साजीद खान, सजेबुल खान, शाहिद अंसारी, निरंजन ठाकुर, ललन राम, बीगन राम, बैजनाथ ठाकुर, सनीफ मियां, पचु गंझु, शोभन उरांव, हनुक लकड़ा, ईलियाजर लकड़ा, मुन्ना गंझु, अजीज अंसारी सहित कई लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via