समाजशास्त्री झारखंड के विकास में मार्गदर्शक : डॉ. महुआ माजी( sociologist)
रिपोर्ट : विजय दत्त पिंटू
Sociologist
रांची : 12 जून को करमटोली चौक स्थित रांची प्रेस क्लब सभागार में झारखंड सोशियोलॉजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित झारखंड के विकास में समाजशास्त्री की भूमिका विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्रो. विनीता सिंह ने कहा कि समाजशास्त्र विभाग की पूर्ववर्ती छात्रा एवं शोधार्थी रही डॉ. महुआ माजी का निर्विरोध राज्यसभा में निर्वाचित होना हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात है। डॉ.माजी को आज इस अवसर पर माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. महुआ माजी ने आज संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा जीवन की सार्थकता का ज्ञान समाजशास्त्र से मिलता है। डॉ. माजी ने समाजशास्त्र से जुड़े सभी प्राध्यापको से समाजहित में सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए काम करने का आह्वान किया।
डॉ. मिथिलेश ने कहा आज जब समाज कई वर्गीकरण में बट गया तब सभी समाज के लोगों को एकत्रित कर मानवीय दृष्टिकोण दिखाने के लिए समाजशास्त्री की भूमिका बेहद बढ़ गई है।
आज के इस संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. विनिता सिंह एवं मंच संचालन डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने और सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृति दासगुप्ता ने किया।
सेमिनार के अंत में संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने राज्यवासियों से अपील की के किसी भी तरह की अफवाह को नजरअंदाज करें एवं आपसी सद्भाव, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें किसी भी उकसावे में भ्रमित ना हो मानवीयता सर्वोपरि रखकर सौहार्द बनाए रखें ।
अध्यक्ष प्रो. विनिता सिंह, सचिव प्रो. डॉ. राज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. कृति दासगुप्ता,संध्या चौधरी,प्रो.अरुण शंकर प्रसाद, डॉ. प्रो रीता सिन्हा, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. संगीता सिन्हा, प्रो. मनीषा किरण, प्रो. सुधांशु शेखर मेहता, डॉ. राखी कुमारी, प्रो. बालमुकुंद पांडे, प्रो. भीम प्रभाकर, प्रियंका कुमारी, प्रीति दुबे, डॉ. प्रो. दीपाली अपराजिता डुंगडुंग, डॉ. आशा कुमारी, प्रो. नसरीन जमाल ने भी अपने विचार रखे।
आज इस अवसर पर संध्या चौधरी, प्रो. अजीत श्रीवास्तव, डॉ. ए.एस.प्रसाद, अनिता कुजूर,सन्नी शर्मा,अधिवक्ता सोनी पांडे, डॉ. मनोज कुमार, डॉ.समीर निरंजन बबलू, डॉ. आशा कुमारी, डॉ. प्रियंका कुमारी, पी.के. लाला, निकिता सुरभि, डॉ. मनीषा किरण, डॉ. संगीता सिन्हा, सुदर्शन शेखर महतो, डॉ. विवेक पाठक, सृष्टि सिंह, अर्चना कुमारी, रीता सिन्हा, सतीश कुमार, डॉ प्रीति कुमारी, विजय दत्त पिंटू, श्रुति सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।