रांची SSP एस के झा ने किया तीन थाना प्रभारी का तबादला चिंटू कुमार लाइन हाजिर
रांची के एसएसपी (SSP)सुरेंद्र कुमार झा ने तीन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। सबसे पहले इनदिनों लगातार अपने भ्रष्ट आचरण के कारण चर्चा में रहे चिंटू कुमार का तबादला करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने युवक को हाजत में बंद कर पीटने और डेढ़ लाख रूपया लेकर छोड़ने के आरोप में चिंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. चिंटू कुमार पर आरोप है की जमीन के मामले में वे ज्यादा दिलचस्पी लेते है इसके अलावा बुढ़मू थाना प्रभारी और बुंडू थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया गया है. पंडरा का नया थानेदार चंद्रशेखर कुमार को बनाया गया हैं. वहीं बुढ़मू का नया थानेदार कमलेश राय और बुंडू का नया थानेदार विनीता कुमारी बनायी गयी है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गौरतलब है की कि पंडरा ओपी क्षेत्र के नोवा नगर में बीते 9 मई को जमीन विवाद के मामले में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर पहुंचे थे. पूर्व विधायक को मंगरा तिर्की ने अपने शरीर पर उभरे जख्मों को दिखाया और कहा कि इस घटना के बाद पुलिस उसे और छोटू मुंडा को पकड़कर पंडरा ओपी ले गयी, जबकि उन्होंने कुछ नहीं किया था. आरोप है की पुलिस ने उन्हें हाजत में बंद किया और ओपी प्रभारी चिंटू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, मारपीट के बाद दूसरे दिन छोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया की मांग की. उन्होंने महिला समिति के सहयोग से रुपया पुलिस को दिया गया ।

















