20210308 183402 1

नई उद्योग नीति के लिए स्टेकहोल्डर्स मीट का आयोजन.

राँची : झारखण्ड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एण्ड प्रमोशन पाॅलिसी 2021 (ड्राफ्ट) पर उद्यमियों की राय लेने हेतु आज उद्योग विभाग द्वारा होटल बीएनआर में आयोजित स्टेकहोल्डर्स मीट में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इस बैठक में विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा स्टेकोल्डर्स के सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए पाॅलिसी में समाहित करने हेतु आश्वस्त किया गया।

फेडरेशन चैंबर द्वारा पूर्व में भी विभाग को सुझाव निर्गत किया गया था, आज भी कुछ प्रमुख सुझावों से विभाग को अवगत कराया गया। राज्य में बंद पडे 634 उद्योगों के रिवाइवल, जिसकी बात फेडरेशन द्वारा हर बार की जाती है, पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए बंद उद्योगों के साथ वर्तमान में जो उद्योग चल रहे हैं, उनके विस्तारीकरण की दिशा में भी मंशा दिखाई गई है, यह स्वागतयोग्य कदम है।

उद्योग सचिव श्रीमती पूजा सिंघल द्वारा यह अवगत किया गया कि कई ऐसे अव्यवहारिक कंप्लायंस जिससे उद्यमी अनावश्यक परेशान होते हैं, को विभाग द्वारा 31 मार्च तक खत्म करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के विकासशील सोच से उद्यमियों को अवगत कराते हुए कहा कि उद्यमियों पर कंप्लायंस का बोझ कम होने पर ही वे औद्योगिक उत्पादन में अपना फोकस कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त तक 250 से अधिक ऐसे अन्य अव्यवहारिक कंप्लायंस को भी समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में उन्होंने फेडरेशन चैंबर द्वारा पूर्व में औद्योगिक विकास हेतु विभाग को सौंपे गये सुझावों के साथ ही प्रदेश स्तर पर उद्यमियों की समस्या तथा पाॅलिसी में सुधार हेतु सुझावों पर 24 मार्च को बैठक करने की बात कही।

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि पाॅलिसी के क्रियान्वयन से पूर्व उद्योग विभाग द्वारा स्थानीय स्टेकहोल्डर्स के साथ ही विभिन्न व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के साथ संवाद करना स्वागतयोग्य पहल है। ऐसे प्रयास नियमित रूप से होने चाहिए जिससे राज्य में औद्योगिक विकास के साथ ही सरकार और उद्यमियों के परस्पर समन्वय से प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा।

आज की बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, महासचिव राहुल मारू, संताल परगना प्रमण्डल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक, निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबडेवाल, विनय अग्रवाल, दीपक कुमार मारू तथा दुमका से मनोज घोष सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via