Suicide or Murder : हजारीबाग में छात्रा का गर्ल्स हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला बॉडी
Suicide or Murder
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हजारीबाग से एक बहुत ही दुख भरी खबर आई है खबर है कि यहां हॉस्टल में एक लड़की ने आत्महत्या कर लिया है लेकिन यह खबर अभी इस बात की तस्दीक नहीं कर रहा है कि लड़की ने आत्महत्या किया या फिर उसके साथ कोई साजिश हुई है लेकिन खबर के मुताबिक हजारीबाग के बाबू गांव के नैंसी गर्ल्स हॉस्टल में रहनेवाली प्रियांशु की डेड बॉडी आज फांसी के फंदे पर झूलती हालत में मिली।
एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले में 9:30 घंटे तक हुई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन( CM) से
प्रथम दृष्टयां इसे सुसाइड मान पुलिस जांच कर रही है। प्रियांशु ने ऐसा क्यों किया, इसका खुलासा अभी पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रियांशु बरही प्रखंड के गोरया कर्मा धोबिया टांड़ में रहनेवाले सुरेश राणा की बेटी थी। प्रियांशु की नानी घर इटखोरी प्रखंड के सोनासिमर दयाल राणा के यहां है।
DHANBAD: जमीन के धसने से मंदिर तीन फ़ीट निचे गया लोगों में हड़कंप
वैसे इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है फिलहाल पुलिस इस वक्त कुछ भी कहने से इंकार कर रही है क्योंकि यह जांच का विषय है सूत्रों के मुताबिक पुलिस को वहां जांच से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ऐसे में पुलिस के लिए यह एक गंभीर विषय और जांच का विषय बन गया है या खेत हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या क्यों की या फिर इस छात्रा के साथ कोई बुरा बहुत बुरा हुआ है





