IMG 20210327 WA0076

पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर की मैराथन की शुरुआत.

रामगढ़ : ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शनिवार को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से थाना चौक होते हुए सिदो कान्हू मैदान तक मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की गई। सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा मैराथन के आयोजन हेतु दो एंबुलेंस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

मैराथन के आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया गया, जिसमें 255 लोगों ने मैराथन में भाग लेने हेतु आवेदन दिया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मैराथन में भाग लेने वाले लोगों, बच्चों आदि को ईट राइट इंडिया अभियान के तहत टी शर्ट एवं कैप उपलब्ध कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ ने ईट राइट इंडिया अभियान के तहत पांच किलोमीटर लंबे मैराथन को पूरा किया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने सभी लोगों एवं बच्चों को ईट राइट इंडिया अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों से जंक फूड ना खाने तथा पौष्टिक भोजन लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिदिन दौड़ने को अपनी आदत में शामिल करने की भी सभी से अपील की। उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी लोगों को जंक फूड के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कई उदाहरणों के माध्यम से उन्हें जंक फूड खाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ श्वेता अमृता लकड़ा ने सभी लोगों एवं बच्चों को भोजन में संतुलित आहार किस प्रकार से लें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने सभी को बताया कि ईट राइट इंडिया अभियान के तहत सरकार का यह उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तथा खासकर युवाओं को जंक फूड एवं पैकेज्ड फूड के नुकसान के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं जिनमें आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम, सहियाओं सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को ईट राइट इंडिया अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही ईट राइट इंडिया अभियान के तहत विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तथा खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों की हाइजीन रेटिंग आदि भी की जा रही है।

*इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी लोगों एवं बच्चों को एक जागरूक ग्राहक बनने के लिए जिन महत्वपूर्ण बातों की आवश्यकता है के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। मैराथन के दौरान पुरुष श्रेणी में छोटेलाल कुमार (एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला) ने पहला, शिवम कुमार ने दूसरा एवं धनंजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला श्रेणी में संगीता कुमारी ने पहला, भूमिका कुमारी ने दूसरा एवं लक्ष्मी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी को पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, अंचल अधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम के सदस्य, अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़, आकाश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via