HIGH COURT

जिनकी अनुशंसा हो चुकी है उनकी 8 सप्ताह मे करें नियुक्ति, शिक्षक नियुक्ति (teacher appointment) मामला : हाईकोर्ट

रांची  : झारखण्ड हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है की शिक्षक नियुक्ति (teacher appointment)की अनुशंसा हो चुकी है और आता सप्ताह में शिक्षक नियुक्ति की परिक्रिया पूरी करे .दरअसल आज  11 जिलों में शिक्षक नियुक्ति मामले में झारखंड HIGH COURT  में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान कोर्ट  ने ग़ैर अनुसूचित जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया है.  चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, गोड्डा और देवघरगढ़वा, पलामू,ग़ैर अनुसूचित जिले  है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस S.N.PATHAK  की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई.
अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि जिनका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है, उनका परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाये.
Share via
Send this to a friend