20250527 102840

तेजस्वी यादव बने दूसरी बार पिता, लालू परिवार में खुशी की लहर

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी से लालू-राबड़ी परिवार में जश्न का माहौल है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने नवजात बेटे की पहली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!”

तेजस्वी और राजश्री की यह दूसरी संतान है। इससे पहले मार्च 2023 में उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था, जिसका नाम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रखा था। कात्यायनी के जन्म के समय भी परिवार में खासा उत्साह देखा गया था। नवजात बेटे के आगमन से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी फिर से दादा-दादी बने हैं, और परिवार के अन्य सदस्यों, जिसमें तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य और मीसा भारती शामिल हैं, ने भी इस खुशी को साझा किया। रोहिणी ने X पर पोस्ट करते हुए नवजात को “जूनियर टूटू” कहकर पुकारा और परिवार को बधाई दी।

आरजेडी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और लालू यादव को दादा बनने की बधाई दी गई। पार्टी ने लिखा, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं!”

तेजस्वी और राजश्री की शादी 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली में हुई थी। राजश्री, जो पहले रेचल गोडिन्हो के नाम से जानी जाती थीं, चंडीगढ़ के एक व्यवसायी परिवार से हैं और तेजस्वी की बचपन की दोस्त हैं। दोनों ने दिल्ली के डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via