20250626 092608

कुडू थाना क्षेत्र में हाथियों का आतंक, घर और फसल बर्बाद, किसानों की फसलों को भारी नुकसान

झारखंड के लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में हाथियों का झुंड पिछले एक सप्ताह से दहशत का पर्याय बना हुआ है। हाथियों ने कई गांवों में उत्पात मचाते हुए दर्जनों घरों को तोड़ डाला और किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

हाथियों का झुंड हाल ही में मनातू गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। इसके बाद यह झुंड विश्राम गढ़ पहुंचा और वहां तीन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, खेतों में लगी मक्का, खीरा, करेला, अन्य सब्जियों और धान के बिछड़े को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।

पिछले एक सप्ताह के दौरान कुडू प्रखंड के टीको, टाटी, कुंदो और ब्लॉक मैदान में हाथियों ने लगभग दो दर्जन मकानों को नुकसान पहुंचाया है। लगातार हो रहे इस उत्पात से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोग वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जाए और ग्रामीणों को इस खतरे से निजात मिल सके। अभी तक वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via