PANKAJ MISHRA

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर केंद्रीय जाँच एजेंसी प्रववर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पंकज मिश्रा के डिटेल मांगे गए

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर केंद्रीय जाँच एजेंसी प्रववर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की आय का ब्योरा मांगा है. साथ ही कहा है कि पंकज मिश्रा की आय के स्रोत और संपत्ति की जांच करें. वहीं 5 जुलाई को साहिबगंज एसपी को भेजे गए पत्र में ईडी ने पूछा है कि पंकज के खिलाफ कितने और किस तरह के मामले दर्ज हैं? इनका वर्तमान स्टेटस क्या है?
ईडी ने अनुरंजन अशोक की शिकायत पर यह कदम उठाया
इधर, राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी ने मानवाधिकार को भी पत्र लिखकर कहा है कि साहिबगंज और राज्य के दूसरे जिलों में पंकज के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, इसकी जानकारी दें. बताया जाता है की ईडी ने अनुरंजन अशोक की शिकायत पर यह कदम उठाया है. सूत्रों की मने तो 12 पन्नों की शिकायत पत्र में कहा गया है कि मिश्रा गैरकानूनी काम में तो शामिल हैं, और गैरकानूनी काम को राजनीतिक संरक्षण भी देते हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मंजूरी लेकर स्थानीय ईडी अफसरों ने ये सभी पत्र भेजे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक साहिबगंज एसपी से भी कुछ जानकारिया मांगी गयी है जिसमे

सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ कितने और कैसे मामले दर्ज हैं?
इन मामलों का वर्तमान स्टेटस क्या है?
कितने मामलों में चार्जशीट दायर है?
छोटू यादव, बच्चू यादव और डुहू यादव की आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएं.
100 करोड़ रुपये का कालाधन, जमीन व अन्य कारोबार में निवेश करने की शिकायत

खबर है की शिकायतकर्ता अनुरंजन अशोक ने 8 जून को ईडी को लिखे पत्र में कहा है कि झामुमो नेता सह सीएम विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पत्थर और बालू के अवैध खनन और इसकी तस्करी से करोड़ों रुपए का कालाधन अर्जित किया है.

जिसमे 100 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश जमीन और अन्य कारोबार में किया है.
रांची के मोरहाबादी में एक फ्लैट है.
साहिबगंज में करीबियों के नाम पर तीन घर हैं.
बिहार के कटिहार जिले में एक स्कूल बनाया है.
आसनसोल में दो घर और तीन प्लॉट हैं.
पंकज ने डुहू यादव के साथ मिलकर दो ऑटोमैटिक क्रशर में भी निवेश किया है. दोनों ने करीब 27 करोड़ की जमीन पर कब्जा भी कर रखा है.
साहिबगंज के बरहड़वा थाने में दर्ज है मामला
पंकज के खिलाफ बरहड़वा थाने में एक केस दर्ज है. आरोप है कि बरहड़वा नगर पंचायत में 22 जून 2020 को टेंडर विवाद हुआ था. विवाद में शंभूनंदन भगत से मारपीट की गई थी. इस आधार पर पंकज मिश्रा के खिलाफ भी मारपीट के लिए उकसाने और साजिश रचने का केस दर्ज किया गया.

गौरतलब है की पंकज मिश्रा का नाम उस वक्त जोर शोर से सुर्खियों में रहा था जब साहेबगंज की पुलिस इन्स्पेक्टर रूपा तिर्की ने सुसाइड किया जिसके बाद रूपा के परिवारवालों ने आरोप लगाया की इसमें पंकज मिश्रा की कहँ ना कही मिलीभगत है और पंकज मिश्रा से मिलने के बाद वो कुछ दिनों से परेशान रहने लगी थी

Share via
Share via