IMG 20210111 WA0062

वाणिज्य कर विभाग की टीम खलारी सीमेन्ट फैक्टरी का औचक निरीक्षण करनें पहुंची.

खलारी : वाणिज्य कर विभाग की टीम के द्वारा सोमवार 11:30 बजे खलारी सीमेन्ट फैक्टरी का औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी फैक्टरी के अंदर गए। वहां सीमेंट बनाने का कच्चा माल कबाड बता कर काटी गई मशीनों कारखाना परिसर में कोयले का स्टाक आदि की तस्वीरे ली। टीम ने कारखाने में कार्य करने वाले गार्ड से रंजीत सिंहा से भी पूछताछ की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कारखाना में वाणिज्य अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के जरनल आफिस में काम कर रहे प्रबन्धन के आफिस में ताला लगा कर भाग निकले। कारखाना से निकलकर वाणिज्य कर के अधिकारी की टीम जनरल आफिस गई लेकिन ताला बन्द देखकर वापस लौट गई। इस बीच अधिकारीयों ने कारखाने गेट पर धरना पर बैठे कामगारों से धरने का कारण पूछकर वापस चले गए।

Share via
Send this to a friend