बीसीसीएल कर्मी के आवास में चोरी।
बीसीसीएल कर्मी के आवास में चोरी,घरेलू सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ।
झारखंड:धनबाद:बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत सलानपुर चेकपोस्ट के समीप एक बीसीसीएल कर्मी के बंद आवास में बीती रात चोरी हो गयी।गृहस्वामी रामव्यास चौहान कल अपने पैतृक गांव गए हैं।और आज इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर से अलमीरा में रखे जेवरात सहित इन्वर्टर और टीवी चोरी कर ली। सुबह जब पड़ोसियों को घटना का पता चला तो सभी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।घटनास्थल की पुलिस ने सभी दृष्टिकोण से जाँच की है।हलाकि गृहस्वामी के वापस आने के बाद ही घटना से जुड़ी सभी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने आएगी और पुलिसिया जाँच आगे बढ़ पाएगी।