20210115 153234

कोरोना से जागरूकता वाला कॉलर ट्यून में होगा बदलाव.

कोरोना काल में लोगों को जागरूक करनें के लिए सरकार नें कई माध्यम से लोगों के बीच जागरूक फैलाने का काम किया था। इसके तहत फोन की कॉलर ट्यून भी कोरोना का जिक्र होने लगा और यहां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में जागरूकता संदेश दिया जाने लगा। लेकिन आज से कोरोना जागरूकता वाला कॉलर ट्यून में बिग बी की आवाज नहीं सुनाई देगी।

गौरतलब है कि बिग बी की आवाज को हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, लेकिन इसकी वजह से कॉलर ट्यून नहीं बल्कि अब फोन करने पर कोरोना टीकाकरण की नई कॉलर ट्यून सुनाई दिया करेगी। गौरतलब है कि कल यानी 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू होनें जा रहा है। इसलिए कॉलरट्यून बदली जा रही है अब कॉलरट्यून टीकाकरण पर आधारित होगी।

गौरतलब है कि बिग बी अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई थी। इस याचिका में कहा गया था कि कॉलर ट्यून में असली कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए। ऐसे में अमिताभ बच्चन की आवाज को कोरोना कॉलर ट्यून से हटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via