Img 20210305 Wa0010

27 % आरक्षण के लिए होगा राज्यव्यापी आंदोलन.

राँची : झारखण्ड राज्य में ओबीसी का 27 % आरक्षण की मांग को लेकर आज धुर्वा में राज्य के प्रमुख लोगो की महत्वपूर्ण बैठक चाईबासा जिले से आए सामाजिक कार्यकर्ता नवाज हुसैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चर्चा के दौरान सदस्यों ने राज्य में पिछड़े वर्गो के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार पर गहरा चिंता व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संघर्षशील एवं वरिष्ठ अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश यादव को झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच का संचालन कमिटी का संयोजक बनाया गया।

बैठक में आरक्षण मंच के नियुक्त संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि 27 % आरक्षण ओबीसी का संवैधानिक रूप से जायज हक है, झारखंड निर्माण के बाद राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी एवं जदयू वाली एनडीए सरकार ने राज्य के लगभग 65 प्रतिशत ओबीसी के साथ अन्याय कर कैबिनेट में निर्णय लेकर 27 % आरक्षण से कटौती कर 14 % कर दिया था।

यादव ने कहा कि राज्य में ओबीसी को आरक्षण देने के नाम अनेक सरकार बनी लेकिन सभी लोगो ने ओबीसी के साथ छलावा किया। 27 % आरक्षण की मांग के लिए राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा, इसलिए एक मजबूत और ठोस रणनीति के तहत राज्य स्तरीय कमिटी बनाया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर आगामी दिनांक 14′ मार्च 2021 को रांची स्थित जगन्नाथपुर में एक बैठक आयोजित किया गया है जिसमें राज्य के 24 जिलों से प्रतिनिधिगण शामिल होंगे।

बैठक में चंद्रिका यादव,रामकुमार यादव,प्रदीप कुमार चौरसिया, सुरेश राय, मुबारक हुसैन, राजकिशोर सिंह,सरजू प्रसाद, मो.शकील, कुशवाहा, निरंजन महतो, दिनेश गुप्ता, योगेन्द्र शर्मा, राकेश पाल, अर्जुन चंद्रवंशी, एसपी साहू, विमल पूर्ति, सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via