20251211 170546

अनजाव में भीषण सड़क हादसा: असम के 21 मजदूरों से भरा ट्रक 500 फीट गहरी खाई में गिरा, 14 की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

अनजाव में भीषण सड़क हादसा: असम के 21 मजदूरों से भरा ट्रक 500 फीट गहरी खाई में गिरा, 14 की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अनजाव (अरुणाचल प्रदेश) | 11 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती अनजिले अनजाव में बुधवार देर रात हुआ एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। असम के तिनसुकिया जिले से काम की तलाश में आए 22 दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक हायुलियांग-चगलागाम मार्ग पर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में अब तक 14 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 7-8 अभी भी लापता हैं। केवल एक मजदूर गंभीर रूप से घायल होकर बच पाया।हादसा 8-9 दिसंबर की मध्यरात्रि के आसपास हुआ, लेकिन दुर्गम इलाके और मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण इसकी सूचना 10 दिसंबर को एकमात्र जीवित बचे मजदूर ने पैदल चलकर कैंप पहुंच कर दी। इसके बाद 11 दिसंबर को भारतीय सेना, SDRF, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

हादसे का विवरण

ट्रक में सवार सभी 22 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के विभिन्न इलाकों के थे
ये मजदूर अनजाव जिले में सड़क निर्माण और हॉस्टल निर्माण कार्य के लिए आए थे
हायुलियांग-चगलागाम सड़क अत्यंत संकरी, खड़ी और दुर्गम है
ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरा

बचाव कार्य

भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स, ITBP, SDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। घने जंगल और खड़ी चट्टानों के कारण रेस्क्यू बेहद जोखिम भरा है। हेलीकॉप्टर से भी सर्विलांस किया जा रहा है। अब तक 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। लापता मजदूरों की तलाश तेज कर दी गई है।

नेताओं की प्रतिक्रिया

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया:
“अनजाव में हुए दर्दनाक हादसे से मन व्यथित है। अब तक 14 असमवासियों की मौत की पुष्टि हुई है। तिनसुकिया जिला प्रशासन अरुणाचल प्रशासन के साथ पूरा समन्वय कर रहा है। लापता लोगों को जल्द से जल्द खोज निकालना प्राथमिकता है।”अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोना मीन ने भी घटना पर शोक जताया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजे और अन्य सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share via
Send this to a friend