Img 20201210 Wa0074

आठ महीने बाद मधुपुर-गिरिडीह रेलमार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू.

देवघर, शौरभ सिन्हा.

देवघर/ मधुपुर : आठ महीने से ज्यादा समय के बाद मधुपुर-गिरिडीह रेलमार्ग पर गुरुवार से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन आरंभ हो गया। लंबे समय बाद चलने वाली इस ट्रेन में यात्रा के पहले दिन तकरीबन 30 यात्री सवार हुए। ट्रेन निर्धारित समय से सुबह आठ बजे मधुपुर से गिरिडीह के लिए ट्रेन रवाना हुई।

रेलवे प्रशासन ने फिलहाल ट्रेन को दो फेरा चलाने का निर्णय लिया है। पहला फेरा सुबह 8 बजे जबकि शाम 4:20 पर मधुपुर से गिरिडीह के लिए ट्रेन खुलेगी। रेल प्रशासन का कहना है कि रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के ट्रेन के फेरा का विस्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस रेलमार्ग पर भी परिचालन बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via