चर्च के धर्मगुरु पर हमले के विरोध में आदिवासी समुदाय ने किया एनएच 143 जाम, पुलिस ने खुलवाया
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा के बोलबा थाना क्षेत्र के समसेरा चर्च में पल्ली पुरोहित इग्नेशियुस टोप्पो और दो अन्य लोगों पर हुए हमले और लूटपाट की घटना से आक्रोशित आदिवासी समुदाय ने सोमवार को ठेठईटांगर के बोलबा मोड के पास एनएच 143 जाम कर दिया। समुदाय के लोगों ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
बता दें कि बीती रात चार अज्ञात लुटेरों ने समसेरा चर्च में घुसकर लूटपाट की और पल्ली पुरोहित इग्नेशियुस टोप्पो सहित तीन लोगों को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। इस घटना से नाराज आदिवासी समुदाय के लोग आदिवासी नेता अमृत चिराग तिर्की और शिशिर टोप्पो की अगुवाई में दोपहर में सड़क पर उतरे और एनएच 143 को जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर रणवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर कुछ देर बाद जाम हटवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
आदिवासी समुदाय ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है, और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।