20201202 170849

बारात जाने के क्रम में बिजली के तार में फंसकर दो बराती की मौत एक अन्य घायल.

पलामू, अरुनिष सिंह.

पलामू : घटना मनातू इमामगंज के मुख्य पथ जमुआपुल के समीप का है बारात तरहसी के प्रसावां से बारात गाजे बाजे के साथ इमामगंज के लिए निकली। बस में सभी बराती सीट पर बैठे थे लेकिन सामान की देखरेख के लिए 5 लोग ऊपर बस में बैठे थे बस जैसे ही जमुआ पुल के पास पहुंची तो बिजली के 11हजार तार के नीचे में सपोर्टेड तार लटका हुआ था उसी तार में दूल्हे का चाचा मुनारिक महतो का सर कट गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा दो अन्य बराती भी घायल हो गए जिसका इलाज के लिए पीएमसीएच डाल्टनगंज भेज दिया गया है इलाज के दौरान एक व्यक्ति को और मृत्यु हो गई घटना की सूचना पाकर मौके पर मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाल्टनगंज भेज दिया है इस घटना से सभी बाराती मर महाथ हैं उनके सगे संबंधी का रो रो कर बुरा हाल है

गौरतलब है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण मनातू छेत्र में दर्जनों ऐसे जगह है जहां 11000 तार झुलुआ की तरह झूल रहा है जिसे मौत का न्योता दे रहा है लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे ऐसे घटना होते रहते हैं बिजली विभाग की जरा सा भी इस पर ध्यान नहीं जाता है। अगर बस चालक होशियारी दिखाता तो मुनारिक महतो की जान बच सकता था, बस चालक की लापरवाही का परिणाम है और सरकारी आदेश के बावजूद भी बस के ऊपर बैठा कर सफर करना कानूनन जुर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via