20201001 110751

अनलॉक 5.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

Team Drishti,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच आज से अनलॉक 5 की शुरुआत हो गई है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाकों में और गतिविधियों की अनुमति के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए है. गृह मंत्रालय के निर्देश में कहा गया है कि 50 प्रतिशत सीटों के साथ 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को खोला जाएगा. वहीं संबंधित ऑथरिटी से अनुमति मिलनें के बाद स्विमिंग पूल खोला जा सकता है.

अनलॉक 5.0 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा आइए आपको बताते हैं.

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारें 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोले जाने का अधिकार दिया गया है, लेकिन स्कूल आनें वाले बच्चों के अभिभावकों की रजामंदी होना आवश्यक होगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के बाद पार्क या इससे संबंधित अन्य स्थान 15 अक्टूबर से खोलनें की छूट दी जाएगी. केंद्र सरकार ने कहा है की ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग शिक्षण को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही 15 अक्टूबर से उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल पीएचडी, साइंस और टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में पीजी के छात्रों के लिए लैब कार्यों की अनुमति होगी. 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को बैठनें की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोलनें की अनुमति होगी. युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के बाद स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जाएगी. केन्द्र सरकार की अनुमति वाली यात्रा को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर अभी भी पाबंदियां जारी रहेंगी.

केंद्र द्वारा जारी किए गए नये दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को कंटेन्मेंट जोन के बाहर 100 व्यक्तियों की सीमा तक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं को अनुमति दिये जाने की छूट दी गई है, लेकिन क्षमता से आधे लोग ही शामिल होंगे और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

केंद्र की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन सख्ती के साथ लागू रहेगा. गाइडलाइंस में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में ही रहने को कहा है और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर जाने को कहा है. अनलॉक के इस चरण में दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा जैसे कई बड़े त्योहार होने वाले हैं ऐसे में सरकार की एसओपी में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्योहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की थी और इसे चरणबद्ध तरीके से 31 मई तक बढ़ाया गया था. देश में अनलॉक प्रक्रिया की शुरूआत एक जून को हुई थी और चरणबद्ध तरीके से व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को फिर से खोला गया.

Share via
Send this to a friend