20251215 145634

संसद में हंगामा: कांग्रेस रैली में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे पर BJP का तीव्र विरोध, सोनिया गांधी से माफी की मांग

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन सोमवार को दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। कारण बना कांग्रेस की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘वोट चोरी, गद्दी छोड़’ महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए कथित आपत्तिजनक नारे। रैली में कुछ कार्यकर्ताओं और नेता मंजू लता मीणा द्वारा ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’ जैसे नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे प्रधानमंत्री की जान पर खतरा बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से संसद में सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। रिजिजू ने पुराना उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि 2014 में BJP के एक सांसद द्वारा गलत शब्दों के इस्तेमाल पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने माफी मंगवाई थी। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

राज्यसभा में BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “कल कांग्रेस की रैली में नारे लगे – मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी। यह कांग्रेस की सोच और मानसिकता को दर्शाता है।” नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने की अपील की। राज्यसभा में भी हंगामा हुआ और कार्यवाही बाधित रही।

BJP नेताओं ने इसे कांग्रेस की ‘माओवादी और मुस्लिम लीग वाली सोच’ करार दिया। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान और धमकी देना कांग्रेस में आम हो गया है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने इन नारों से खुद को अलग करते हुए कहा कि ये उनके लोग नहीं थे और पार्टी ऐसी भाषा की निंदा करती है। हालांकि, मंजू लता मीणा ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि यह जनता के गुस्से का इजहार था और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री ध्यान नहीं दे रहे।

Share via
Share via