VHP का बिड़ला मैदान में बजरंग दल का गीता जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य शौर्य यात्रा निकालने की योजना
VHP – बजरंग दल रांची महानगर की बैठक गौतम बुद्ध नगर में पहाड़ी मंदिर के निकट मां त्रिशक्ति मंदिर प्रांगण में महानगर अध्यक्ष मा. कैलाश केसरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ तीन बार प्रणवोच्चार, एकात्मता मंत्र एवं तेरह बार विजय महामंत्र से हुआ। बैठक में रांची महानगर विहिप बजरंग दल के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। बैठक में आगामी 18 दिसंबर को रातू रोड स्थित बिड़ला मैदान में बजरंग दल का केंद्रीय कार्यक्रम गीता जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य शौर्य यात्रा निकालने की योजना बनी एवं यात्रा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं हुई।
बैठक में सभी 16 नगरों में छोटी-छोटी बैठक कर शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए हिंदू युवाओं से आग्रह करने की योजना बनी। तथा शहर के सभी छात्रावास, लॉज, व्यायामशाला, धार्मिक आध्यात्मिक अनुषांगिक हिंदू संगठनों से संपर्क कर यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह करने की भी बातें हुई तथा इसके लिए सक्रिय लोगों की टोली गठित की गई। बैठक को विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सहमंत्री माननीय रंगनाथ महतो जी ने संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल का यह कार्यक्रम विगत 30 वर्षों से होता आ रहा है। कालांतर में इसके नाम और स्वरूप में थोड़ा परिवर्तन अवश्य हुआ है।
उन्होंने कहा छः दिसंबर 1992 ई. को जिस दिन बाबरी नामक ढांचा ध्वस्त हुआ, उस दिन गीता जयंती थी, हिंदुओं के शौर्य का प्राकट्य दिवस। और उस दिन से विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष संपूर्ण देश भर में शौर्य संचलन/शौर्य यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने इस यात्रा में रांची शहर के सभी हिन्दू युवाओं को आने का आह्वान किया। बैठक का समापन एकबार प्रणवोच्चार, शांति पाठ, जयघोष एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुई।
बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, रांची विभाग सहमंत्री विकासचंद्र गौतम, महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, महानगर सहमंत्री विश्वरंजन कुमार, दीपक साहू, निशांत यादव, रोहित राज पांडेय, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री ललित नारायण ओझा, प्रसिद्ध समाजसेवी मुनचुन राय, पार्षद नकुल तिर्की, भाजपा नेता संजय कुमार जयसवाल, राकेश शर्मा, अशोक पांडेय, राष्ट्रीय युवा शक्ति अध्यक्ष उत्तम यादव, नीरज सिंह, हेमंत मोहंती, मुरारी प्रसाद, राजू चौधरी, गजन तिवारी, राजा भट्टाचार्य, प्रदीप लकड़ा, अतुल कुमार, धनंजय चंद्रवंशी, सुनील कुमार साहू, मदन विश्वकर्मा, विक्की शर्मा, अरविन्द गुप्ता