Ed 1

Cm झारखंड के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार (Vimal kumar)को किया तलब

Vimal kumar

अवैध खनन के आरोपी प्रेम प्रकाश के अंगरक्षक के रूप में दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों की अवैध तैनाती का मामला एक बार फिर झारखंड पुलिस के गले लग गया है. इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार  को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया है.

उन्हें अगले मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। अवैध पत्थर खनन मामले की जांच के दौरान ईडी ने प्रेम प्रकाश के रांची स्थित परिसर में छापेमारी की थी.

पिछले साल 24 अगस्त को छापे के दौरान रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में प्रेम प्रकाश के किराए के परिसर से दो एके 47 राइफलें जब्त की गई थीं। जब्ती रिपोर्ट के अनुसार दोनों हथियारों का रजिस्ट्रेशन नंबर केटी-48-5633 व बट नं. आरएनसी-210 और केपी 51-4144 और बट क्रमांक आरएनसी-242 के साथ ही 60 राउंड बरामद हुए।

हथियार कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो को जारी किए गए थे। दोनों सिपाहियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वे सीएम की सुरक्षा में तैनात थे।

ईडी ने दावा किया कि उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में तैनात किया गया था। लेकिन वे एक वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर प्रेम प्रकाश के लिए ड्यूटी कर रहे थे.

ईडी ने पिछले साल 18 अक्टूबर को विशेष के एसपी (सुरक्षा) को तलब किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via