Img 20201031 Wa0038

कोरोना का ध्यान रखते हुए करें मतदान.

Dumka, Shaurabh Sinha.

दुमका : जिला प्रशासन दुमका द्वारा पूरे जिले में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन कर लोगो का स्वास्थ जांच किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वीप कोषांग, दुमका द्वारा आसनसोल पंचायत भवन, मध्य विद्यालय लखिकुंडी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र हर्णकुंदी में आयोजित विशेष जांच शिविर में भाग लेकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे द्वारा लोगो से निवेदन किया गया कि विधानसभा उप चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करें एवं लोगों को बताया कि कोरोना का ध्यान रखते हुए सभी मतदान केंद्र को सेनेटाइज, सामाजिक दूरी का अनुपालन कर मतदान की प्रक्रिया को कराया जाएगा।

मतदान केंद्रों पर मास्क एवं सैनिटाइज़र का विशेष प्रबंध किया गया है। प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे ने लोगो को यह भी कहा कि इस बार के उप चुनाव में सभी मतदान कर्मियों का कोरोना जांच करवाया गया है। इसके पश्चात ही सभी को मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा । इस अवसर पर स्वीप कोषांग से राजीव रंजन, सुधाकर केशरी, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, बुधुदेव मंडल, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी के सदस्य इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via