Garmi

Weather Report:-सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शनिवार , पहले बार 3100 मेगा वाट की बिजली की मांग , गर्मी बढ़ी तो बत्ती गुल

Weather Report

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

राज्य में शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। पहली बार गोड्डा जिले का पारा 46 डिग्री के पार चला गया। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार शनिवार को अधिकांश जिलों का पारा 40 डिग्री के पार चला गया। सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। हालांकि रांची के तापमान में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। फिर भी पारा 40.8 रिकॉर्ड किया गया।

इधर, गर्मी बढ़ने के साथ राज्य में बिजली की किल्लत अपने पिक पर पहुंच गई है। पिकआवर में रांची सहित पूरे राज्य में पहली बार बिजली की मांग 3100 मेगावाट तक पहुंच गई है। जबकि, सामान्य दिनाें में यह 2500 मेगावाट हो

ती थी। इसमें भी 200 से 300 मेगावाट कम ही बिजली मिलती थी। लेकिन, वर्तमान में गर्मी बढ़ने के साथ मांग के मुकाबले 600 से 700 मेगावाट कम बिजली मिल रही है। नतीजतन, रांची सहित सभी जिलाें में लाेड शेडिंग बढ़ गई है।

लाेकल फाॅल्ट से भी स्थिति और बिगड़ गई है। लाेड बढ़ने से राज्यभर में राेजाना 40 से 50 ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। शहरों में 5 से 7 घंटे ताे ग्रामीण क्षेत्राें में 10 घंटे तक कटौती हो रही है। उद्याेग भी बुरी तरह प्रभावित हैं। अब तो झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने बताया कि सेंट्रल एक्सचेंज से हर दिन 250 से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की बुकिंग की जा रही, लेकिन हमें नहीं मिल रही। ऐसे में खपत घटने या मानसून आने के बाद ही बिजली कटौती से राहत मिल सकती है।

छाेटे उद्याेग-धंधे सबसे अधिक प्रभावित, 40-50% उत्पादन घटा: बिजली कटौती को लेकर झारखंड स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसाेसिएशन के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाला का कहना है कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित अन्य क्षेत्राें में कल-कारखानाें के उत्पादन में 40 से 50% तक की कमी आई है। कटाैती से डीजल की खपत बढ़ गई है।

ऐसे में उत्पाद की लागत तक निकलना मुश्किल हो रहा है। चैंबर ऑफ काॅमर्स, जेसिया सहित अन्य संगठन से जुड़े व्यापारियाें ने बताया कि बिजली कटाैती से छाेटे उद्याेग सबसे अधिक प्रभावित हैं। रांची में छाेटे-मंझाेले उद्याेगाें में करीब 50% तक उत्पादन घट गया है। जमशेदपुर में 20 से 30%, धनबाद में 30 से 40% तक उत्पादन में कमी आई है।

लाेगाें का संयम टूटा, काेकर में बिजली कार्यालय घेरा

रांची में 6 से 7 घंटे का पावर कट से परेशान लोगों का शनिवार को सब्र टूट गया। सैकड़ाें लाेग कोकर में सड़क पर उतर गए। काेकर बिजली ऑफिस को घेर लिया।

उनकी मांग थी बिजली की आपूर्ति ठीक की जाए नहीं तो बिल नहीं भरेंगे। बिजलीकर्मियाें ने उन्हें बताया कि लाेकल फाॅल्ट की वजह से बिजली नहीं थी। उसे दूर कर लिया गया है। तब जाकर लाेग सड़क से हटे।

सरकार क्राइसिस मैनेजमेंट में लगी हुई है। सेंट्रल एक्सचेंज से रोजाना अतिरिक्त बिजली खरीदने के लिए बुकिंग की जा रही है, पर नहीं मिल रही है। सेंट्रल एक्सचेंज से बिजली मिलते ही पावर कट की समस्या दूर हाेगी। -अविनाश कुमार, सीएमडी, जेबीवीएनएल

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via