20201114 150844

बलबल में जंगली हाथी का उत्पात खेत में लगी फसल को किया बर्बाद.

लातेहार, मो० अरबाज.

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के मूरपा पंचायत के बलबल गाँव में शुक्रवार रात जंगली हाथियों का झुंड हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। खेतों में लगी फसलों को रौंद कर बर्बाद कर डाला साथ् हीं कईं जानवरों एवं मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे जंगली हाथियों का झुंड मूरपा पंचायत के बलबल गाँव के जुगल गंझू पिता स्व• सहदेव गंझू का मकान गिरा दिया और दो बकरी, गाय 1, और घर में रखें धान दो किवटलं मकई10 किवटलं, चावल-3 किवटलं और खेत में लगें धान 1एकड क्षतिग्रस्त कर दिया, और वहीं उसी गाँव के रहनें वाले देवलाल भगत, बलराम भगत, मिला मसोमात, रामकुमार भगत, निरानी देवी, लहसुन गंझू के टमाटर का फसल और खेत में लगें धान को किया नष्ट।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग को खबर कर चुके हैं पर हाथी को यहाँ से भगाने का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन अधिकारी को एक बार फिर से हालात से अवगत कराते हुए भुकतभोगी को सही मुवावजा देने और हाथी को जंगल की ओर खदडने की मांग की है। सुबह से हीं मुरपा मुखिया जगमनी देवी और उनके पति मनोज भगत घटनास्थल पर डटे हैं और लोगों से बात कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via