Wine

अवैध शराब (WINE) की बिक्री और कारोबार को लेकर विभाग अलर्ट

WINE
बिहार में शराब हादसे के बाद झारखंड सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे राज्य में अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने सापड़ा- उत्तमडीह के बीच जंगल में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया। दौरान पुलिस ने करीब 200 लीटर नकली शराब और 200 लीटर जावा महुआ नष्ट किया। वह भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों को जब्त किया है।

अवैध शराब कारोबारियों को सख्त हिदायत

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी, कि क्षेत्र में अवैध शराब भट्टी का संचालन हो रहा है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने क्षेत्र में संचालित अवैध शराब कारोबारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अविलंब अवैध शराब का कारोबार बंद कर दें, अन्यथा न केवल कार्रवाई होगी, बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाएगा। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via