Jharkhand Police

बदलते क्राइम के स्वरुप को देखकर कर खुद को तैयार कर रही है झारखण्ड पुलिस ( JHARKHAND POLICE )

 

JHARKHAND POLICE

झारखण्ड में क्राइम के बदलते स्वरूप के साथ ही पुलिस भी मॉडर्न क्राइम पैटर्न को लेकर खुद को तैयार कर रही हैं। झारखंड पुलिस अपराध के डिजिटल एविडेंस के साथ साथ साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर अपने 41 डिजिटल जाबांजो की टीम तैयार कर रही है। जिनसे न सिर्फ अपराधी बल्कि साइबर अपराधी भी पनाह मांगते नजर आएंगे।

अवैध शराब (WINE) की बिक्री और कारोबार को लेकर विभाग अलर्ट

साइबर अपराध होने से पहले ही मिलेगी जानकारी
साइबर अपराध के साथ साथ साइबर अपराध होने से पहले ही उसकी जानकारी पुलिस को मिल सके इसे लेकर झारखंड पुलिस ने 41 पुलिस कर्मियों का चयन कर उन्हे एडवांस ट्रेनिंग दे रही है। ताकि आनेवाले दिनो में ये 41 डिजिटल योद्धा अपनी सेवा से न सिर्फ अपराधियों, बल्कि साइबर अपराधियों के लिए भी काल बनेंगे। राज्य भर के वैसे पुलिसकर्मी जिनका बैकग्राउंड कंप्यूटर साइंस से रहा है। उनलोगों का चयन उसमे किया गया है। बता दें की इसे लेकर 300 पुलिसकर्मियों का आवेदन आया था। जिसमे से 41 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया और फिर उन्हें एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है।

RMC क्षेत्र में नियम की अनदेखी कर फाइन जमा करने से नहीं बच सकते हैं। अधिकारी की टीम इंफोर्समेंट टीम ई-पॉश मशीन और कैमरे से लैस रहेगी

अनहोनी से बचाने को लेकर ऑफिसर्स करेंगे कार्य
ट्रेनिंग में पैथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, मशीन लर्निंग और ओपन सोर्स इंटीलीजेंस। 3 महीनो की ट्रेनिंग में साइबर अनुसंधान, साइबर अटैक और कोई अपराधी जो सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर एक्टिव है, तो वहीं इसके साथ ही कोई मैसेज लोगों को भड़काने या किसी वारदात को अंजाम से पहले सोशल मीडिया पर फ्लोट होती है, तो उसकी जानकारी मिल सके और संबंधित व्यक्ति की तुरंत पहचान हो सके और समय रहते कार्रवाई की जाए, ताकि अनहोनी से बचा जा सके इसे लेकर ये तमाम ऑफिसर्स कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via