Screenshot 2024 08 22 19 12 42 597 com.whatsapp scaled

युवती से छेड़छाड़ मामले को लेकर लोगों में आक्रोश! धनबाद मुख्य मार्ग को किया जाम..

युवती के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीण उतरे सड़क पर,धनबाद रांची मुख्य मार्ग को किया जाम:

Screenshot 2024 08 22 19 12 58 476 com.whatsapp

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

(Women saftey)

*धनबाद* :युवती के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर धनबाद रांची मुख्य मार्ग के करकेंद  मोड़ को युवती के परिजन और ग्रामीण उतरे सड़क पर,सड़क को घंटो जाम कर युवक की गिरफ्तारी की मांग की है….मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा धनबाद डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची….परिजन और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया साथ ही यह विश्वास दिलाया है कि बहुत जल्द युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का काम करेंगे….

हजारीबाग से आतंकी गिरफ्तार( terrorist Arrest)कड़ी सुरक्षा में एटीएस ने कोर्ट में किया उपस्थित ट्रांजिड रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली ले गयी NIA

दरअसल मामल  कि बीती रात्रि करकेंद की रहने वाली युवत बीती रात्रि   धनबाद स्टेशन से उतर कर अपने घर करकेंद को लेकर ऑटो से बैठ कर करकेंद उतरी,उसी दरमियान युवती के साथ युवक ने छेड़छाड़ की,जिससे लेकर परिजन एक लिखित शिकायत पुटकी थाना को दी,और युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की,लेकिन युवक की गिरफ्तारी नही होने से आज परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर कर घनबाद रांची मुख्य मार्ग को जाम कर युवक की गिरफ्तारी की मांग की है…आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटी….

Share via
Send this to a friend