युवती से छेड़छाड़ मामले को लेकर लोगों में आक्रोश! धनबाद मुख्य मार्ग को किया जाम..
युवती के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर परिजनों और ग्रामीण उतरे सड़क पर,धनबाद रांची मुख्य मार्ग को किया जाम:
(Women saftey)
*धनबाद* :युवती के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर धनबाद रांची मुख्य मार्ग के करकेंद मोड़ को युवती के परिजन और ग्रामीण उतरे सड़क पर,सड़क को घंटो जाम कर युवक की गिरफ्तारी की मांग की है….मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा धनबाद डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची….परिजन और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया साथ ही यह विश्वास दिलाया है कि बहुत जल्द युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने का काम करेंगे….
दरअसल मामल कि बीती रात्रि करकेंद की रहने वाली युवत बीती रात्रि धनबाद स्टेशन से उतर कर अपने घर करकेंद को लेकर ऑटो से बैठ कर करकेंद उतरी,उसी दरमियान युवती के साथ युवक ने छेड़छाड़ की,जिससे लेकर परिजन एक लिखित शिकायत पुटकी थाना को दी,और युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की,लेकिन युवक की गिरफ्तारी नही होने से आज परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर कर घनबाद रांची मुख्य मार्ग को जाम कर युवक की गिरफ्तारी की मांग की है…आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटी….