Videocapture 20210222 205314

अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के सामने ही कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता आपस में भिड़े.

राँची : कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के सामने ही कार्यकारी अध्यक्षों और प्रवक्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल झारखंड प्रदेश कांग्रेस भवन में महंगाई के खिलाफ आंदोलन की रणनीति को लेकर बैठक हो रही थी, इसी दौरान हंगामा हो गया. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे. हालांकि रामेश्वर उरांव इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांत करानें की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता और अधिकारी उनके बातों को नजरअंदाज करते हुए हंगामा करते रहे. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम हंगामा होता देख गुस्से से बाहर निकल गए.

हालांकि मामला शांत होते ही कुछ देर बाद पुनः बैठक में शामिल हुए। जब प्रदेश अध्यक्ष से हंगामा और हाथापाई के बारे में पूछा गया तो वे मीडिया पर ही बरस पड़े और कहा आपलोंगों को यहाँ किसने बुलाया, उन्होंने कहा कि हर परिवार में झगड़ा होता है कांग्रेस भी एक परिवार है, इसे ज्यादा तूल देनें की जरूरत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via