20210222 210907

पड़हा पंचायत के प्रतिनिधि भारत का राजपत्र का खुदा हुआ सिलापट स्थापित करने पहुंचे.

राँची : राजधानी रांची के झारखंड हाई कोर्ट परिसर में पुलिस के उस समय हाथ पांव फूल गए जब 22 जिलों से पड़हा पंचायत के प्रतिनिधि भारत का राजपत्र का खुदा हुआ सिलापट स्थापित करने के लिए हाईकोर्ट के गेट नंबर 1 के समीप डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के सामने स्थापित करने के लिए पहुंचे थे। हाईकोर्ट के समक्ष भीड़ देखते हुए स्थानीय थाना पहुंची और उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किए। लेकिन जनजाति के लोग नहीं माने जिसके बाद आनन-फानन में पांच थानेदार, डीएसपी एसडीओ और एसपी पहुंची और 3 घंटे के मशक्कत के बाद उन्हें वहां से समझा-बुझाकर हटाया गया।

20210222 210855

गैजेट स्थापित करने पहुंचे पड़हा पंचायत के सदस्यों का कहना है कि पांचवी और छठी अनुसूची पैरा 6 के उप पैरा 2 द्वारा के तहत आदिवासियों के अधिकार को यहां के सरकार और अधिकारी लागू नहीं होने देना चाहते हैं।और यही वजह है कि यहां के आदिवासी दबे और शोषित हो रहे। उन्होंने यह साफ कह दिया कि पांचवी और छठी अनुसूची के तहत झारखंड के आदिवासियों पर कोई केस मुकदमा लागू नहीं होता और इनका कानून भी अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via