फैमिली प्लानिंग और जेंडर इक्वालिटी पर रांची में कार्यशाला का हुआ आयोजन
फैमिली प्लानिंग और जेंडर इक्वालिटी पर रांची में कार्यशाला का हुआ आयोजन

फैमिली प्लानिंग और जेंडर इक्वालिटी पर रांची में कार्यशाला का हुआ आयोजन…. कार्यशाला में कई सेक्टर के लोग सामिल हुए जिसमे एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ लाल मांझी वरिष्ठ पत्रकार मधुकर,मंथन युवा संस्थान के सुधीर पाल, xiss की असिस्टेंट प्रोफेसर राजश्री वर्मा, एनएचएम फैमिली प्लानिंग डॉक्टर पुष्पा सामिल हुई, जिन्होंने जेंडर इक्वलिटी और फैमिली प्लानिंग पर अपनी अपनी बातों को लोगों के समक्ष रखने का काम किया
एनएचएम फैमिली प्लानिंग डॉक्टर पुष्पा ने बताया फैमिली प्लानिंग पर केंद्रित कार्यशाला था परिवार नियोजन जो सेल है हमारा लोगों को लगता है परिवार नियोजन यानी महिला बंधयकरण या पुरुष नसबंदी जबकि इस बात को समझने की जरूरत है फैमिली प्लानिंग का मतलब यह होता है कि सही उम्र में शादी हो पहले बच्चे में 3 साल की देरी दो बचे में 2 साल का अंतर हो इन पर ध्यान देने की जरूरत है।